पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मार गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी की फाइल फोटो
त्रिपोली:
लीबिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मार गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। स्थानीय न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अदालत ने गद्दाफी के सहयोगी सात अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी मौत की सजा सुनाई है।
स्थानीय मीडिया के एक धड़े ने इस फैसले को विवादित करार देते हुए कहा है कि यह फैसला उन इस्लामिक बलों के दबाव में लिया गया है, जिन्होंने लीबिया की निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंका और वर्तमान में त्रिपोली पर कब्जा जमा रखा है।
लीबिया का न्याय मंत्रालय ने इससे पहले त्रिपोली अदालत द्वारा सैफ तथा गद्दाफी के 37 अन्य निकट सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई की निंदा कर चुका है। न्याय मंत्री अल-मबरूक घरेरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फैसले को अस्वीकार करने की अपील की है और कहा कि मामले की सुनवाई में शामिल न्यायाधीशों को डराया-धमकाया गया है।
स्थानीय मीडिया के एक धड़े ने इस फैसले को विवादित करार देते हुए कहा है कि यह फैसला उन इस्लामिक बलों के दबाव में लिया गया है, जिन्होंने लीबिया की निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंका और वर्तमान में त्रिपोली पर कब्जा जमा रखा है।
लीबिया का न्याय मंत्रालय ने इससे पहले त्रिपोली अदालत द्वारा सैफ तथा गद्दाफी के 37 अन्य निकट सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई की निंदा कर चुका है। न्याय मंत्री अल-मबरूक घरेरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फैसले को अस्वीकार करने की अपील की है और कहा कि मामले की सुनवाई में शामिल न्यायाधीशों को डराया-धमकाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, अदालत, पूर्व राष्ट्रपति, मुअम्मार गद्दाफी, सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी, मौत की सजा, Libya, Court, Former President, Muammar Gaddafi, Saif Al-Islam Gaddafi, Death Penalty