विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

मां को दुबई ले गया बेटा, नहीं रखा पोती का 'ध्यान' तो जलाए हाथ-पैर और बालकनी में निर्वस्त्र कर...

महिला ने कहा, "वह अपनी बेटी को पकड़े हुए थी. उसने दावा किया था कि उसकी सास भारत से आई है लेकिन उसकी बेटी का ध्यान नहीं रखती जिससे उसकी बेटी अकसर बीमार पड़ जाती है. वह चाहती थी कि उसके काम से वापस लौटने तक मैं उसका ध्यान रखूं." 

मां को दुबई ले गया बेटा, नहीं रखा पोती का 'ध्यान' तो जलाए हाथ-पैर और बालकनी में निर्वस्त्र कर...
दुबई में एक भारतीय, उसकी पत्नी पर मां को प्रताड़ित करने का आरोप
दुबई:

दुबई की एक अदालत में 29 वर्षीय भारतीय व्यक्ति और पत्नी पर मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के चलते महिला की हड्डी और पसली में फ्रैक्चर हो गया, आंतरिक रक्तस्राव हुआ. महिला के शरीर का करीब दस फीसदी हिस्सा जला हुआ भी पाया गया. प्रताड़ना के चलते महिला की मौत हो गई. 

प्राथमिक सुनवाई में अदालत को बताया गया कि भारतीय और उसकी 28 वर्षीय पत्नी ने कई बार बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित किया.

रिपोर्ट के अनुसार, घटना जुलाई 2018 से अक्टूबर 2018 के बीच की है. एक फॉरेंसिक डॉक्टर ने कहा कि बुजुर्ग महिला का मौत के समय वजन मात्र 29 किलोग्राम था.

ऑनलाइन दोस्त के खातिर बेस्ट फ्रेंड के साथ की दिल दहला देने वाली हरकत, पहले बांधे हाथ-पैर और फिर...

दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. इस संबंध में अल कुसैस पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मामले का खुलासा 54 वर्षीय पड़ोसी ने किया है जो एक अस्पताल में कर्मचारी है. इस भारतीय गवाह ने अपने अपार्टमेंट में उस व्यक्ति की पत्नी से हुई मुलाकात के बारे में बताया.

महिला ने कहा, "वह अपनी बेटी को पकड़े हुए थी. उसने दावा किया था कि उसकी सास भारत से आई है लेकिन उसकी बेटी का ध्यान नहीं रखती जिससे उसकी बेटी अकसर बीमार पड़ जाती है. वह चाहती थी कि उसके काम से वापस लौटने तक मैं उसका ध्यान रखूं." 

6 लाख रुपये में ऑनलाइन खरीदा आलिशान घर, जैसे ही देखने पहुंचा तो उड़ गए होश

चश्मदीद महिला ने कहा कि करीब तीन दिन बाद उसने एक बुजुर्ग महिला को अपने पड़ोसी की बालकनी में पड़ा पाया. वह लगभग निर्वस्त्र थीं और उनके शरीर पर जलने के निशान भी थे. ‘‘मैंने चौकीदार को इसकी सूचना दी.'' 

महिला के मुताबिक उसने दंपती के घर का दरवाजा भी खटखटाया.

चश्मदीद महिला ने बताया, ‘‘मैंने उनकी मां को फर्श पर पड़ा पाया. उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता थी. मैंने एंबुलेंस बुलाई."

भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर ने पहले बीवी और बच्चों को मारी गोली फिर खुद को...

महिला ने कहा, "पति-पत्नी अपने फ्लैट में ही रहे और अपनी मां के साथ नहीं गए. उन्होंने मुझे ही उनके साथ जाने के लिये कहा."

अस्पताल के प्रमाणपत्र के अनुसार महिला की 31 अक्टूबर 2018 को मौत हो गई.

मामले की सुनवाई 3 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है और तब तक पति पत्नी हिरासत में रहेंगे.

इनपुट - भाषा

VIDEO: बेरहम बहू : सास को ईंट से मारा, दिल दहलाने वाली फुटेज हुई वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com