सोमालिया:
सोमालिया में अकाल और भुखमरी का कहर जारी है। लाखों लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। हालांकि कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम जैसी संस्थाएं लोगों तक जल्द से जल्द खाना पहुंचाना चाहती है। खासकर कुछ इलाकों में हालात काफी खराब हैं क्योंकि वहां तक मदद नहीं पहुंच पाई है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के मुताबिक एक करोड़ से ज्यादा पूर्वी अफ्रीकी लोगों को मदद की जरूरत है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील भी की गई है। अमेरिका ने पिछले हफ्ते ही 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमालिया, मदद, अकाल