विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

सोमालिया में सरकारी मुख्यालय, बाज़ार में बमबारी, 17 लोगों की मौत

सोमालिया में सरकारी मुख्यालय, बाज़ार में बमबारी, 17 लोगों की मौत
मोगादिशू: सोमालिया में स्थानीय सरकारी मुख्यालय के दरवाज़े पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन के ज़रिये विस्फोट कर दिया, जबकि एक अन्य हमलावर ने पास के बाज़ार को निशाना बनाया. इन बम हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

पुलिस अधिकारी अब्दीसलाम यूसुफ ने कहा कि एक बम हमलावर ने सुबह पुंटलैंड की स्थानीय सरकार के गाल्क्यो शहर स्थित मुख्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचने के बाद अपनी कार से चौकी को टक्कर मार दी. पुंटलैंड उत्तरी सोमालिया में अर्द्ध-स्वायत्त राज्य है, जो शहर के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखता है. वहीं दक्षिणी हिस्से पर प्रतिद्वंद्वी क्षेत्रीय राज्य गामुडग का नियंत्रण है.

सोमाली प्रधानमंत्री उमर अब्दीराशिद शरमारके ने इन दोनों विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा है कि 'आतंकियों' ने मासूम नागरिकों को निशाना बनाया है.

अलकायदा से जुड़े अल शबाब समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है. देश के अन्य हिस्सों में तो अल शबाब लगातार गुरिल्ला हमलों का अभियान चलाता रहा है, लेकिन अब तक यह शहर ऐसे हमलों से बहुत हद तक बचा हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया में आतंकी हमला, सोमालिया बम हमला, सोमालिया में फिदायीन हमला, सोमालिया में आत्मघाती हमला, Somalia Terror Attack, Somalia Bombings, Somalia Suicide Bombings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com