विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

दूध पहुंचाने के नाम पर आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत

विस्फोट स्थल पर मलबा जल रहा था और नष्ट कारों के बीच हादसे के शिकार लोगों के शरीर के हिस्से पड़े हुए थे. विस्फोट में एक व्यक्ति पर दीवार गिर गई बाद में उसे एक बड़े पत्थर के नीचे से जिंदा निकाला गया.

दूध पहुंचाने के नाम पर आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत
मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक जिला मुख्यालय में बुधवार को दुग्ध आपूर्ति वाहन के नाम पर आये एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने स्वयं को विस्फोट करके उड़ा लिया जिसमें कम से कम 15 व्यक्तियों की मौत हो गई. कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि वदाजीर जिला मुख्यालय पर हुए इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों में अधिकतर असैनिक हैं.

अमीन एंबुलेंस सेवा ने कहा कि वह 18 घायलों को ले गई है जिनमें सात महिलाएं थीं.एंबुलेंस सेवा ने कहा कि वह आठ शव ले गई जिनमें दो महिलाएं थीं.

आतंकवादी समूहों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप के अनुसार अलकायदा से जुड़े अल शबाब अतिवादी समूह ने शहदा संवाद समिति के जरिये हमले की जिम्मेदारी ली.

विस्फोट स्थल पर मलबा जल रहा था और नष्ट कारों के बीच हादसे के शिकार लोगों के शरीर के हिस्से पड़े हुए थे. विस्फोट में एक व्यक्ति पर दीवार गिर गई बाद में उसे एक बड़े पत्थर के नीचे से जिंदा निकाला गया.

पास में विलाप करती औरतें खड़ी थीं जिन्हें अपने प्रियजन के बारे में खबर का बेसब्री से इंतजार था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com