विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2011

सोशल नेटवर्क ने गोल्डन ग्लोब में झटकीं 4 ट्रॉफियां

लॉस एंजिलिस: फेसबुक के जन्म की कहानी सोशल नेटवर्क ने 68वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ सिनेमटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन सहित चार ट्रॉफियों पर कब्जा जमाकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। डेविड फिंचर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुने गए, वहीं एरोन सोरकिन को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार मिला। बेस्ट स्कोर श्रेणी में ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान ट्रेंट रेजनर और एटिकस रॉस से हार गए। गुलाबी रंग का गाउन पहनकर आईं नताली पोर्टमैन ने ब्लैक स्वान में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ नाटकीय अदाकारा का खिताब स्वीकार किया। मां बनने जा रही नताली ने इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक डैरन एरोनोफ्स्की का धन्यवाद व्यक्त किया। ब्रिटिश अभिनेता कोलिन फर्थ को फिल्म द किंग्स स्पीच में किंग जॉर्ज छठे की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ हास्य फिल्म का पुरस्कार द किड्स आर ऑलराइट के खाते में गया और इसकी नायिका एनेट बेनिंग को समलैंगिक मां की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अदाकारा का पुरस्कार मिला। यह उनकी दूसरी गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी है। बेनिंग ने इस मौके पर कहा, मुझे इस विशेष फिल्म का हिस्सा होने का काफी गर्व है, जो एक-दूसरे के गहरे प्रेम में डूबी दो महिलाओं की कहानी है और जो अपने परिवार को साथ रखना चाहती हैं। फिल्म द फाइटर में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का पुरस्कार क्रिश्चियन बेल को मिला। अभिनेत्री मेलिसा लीओ को इसी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अदाकारा का पुरस्कार मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोल्डन ग्लोब, सोशल नेटवर्क, लॉस एंजिलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com