गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा.
नई दिल्ली:
प्रियंका चोपड़ा का गोल्डन ग्लोब डेब्यू सुपरहिट साबित हुआ, कैलिफोर्निया में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की तस्वीरें सामने आने के बाद सभी तरफ प्रियंका चोपड़ा की ही चर्चा हो रही है. ईवेंट के लिए प्रियंका ने राल्फ लॉरेन की डिजाइनर गोल्डन ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका को ग्लोब्स अवॉर्ड में प्रेजेंटर के तौर पर बुलाया गया था. अमेरिकन टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' की वजह से प्रियंका हॉलीवुड में जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं, वह जल्द ही ड्वेन जॉनसन के साथ फिल्म 'बेवॉच' में नजर आने वाली हैं. आइए देखते हैं प्रियंका के गोल्डन डेब्यू की कुछ तस्वीरें...
प्रियंका ने भी अपनी एक तस्वीर ट्वीट की.
'क्वांटिको' में प्रियंका की को-स्टार .यास्मिन अल मसरी ने भी ट्वीट की प्रियंका की फोटो.
प्रियंका ने भी अपनी एक तस्वीर ट्वीट की.
The bad guys do have all the fun. Representing #Baywatch at the #GoldenGlobes! pic.twitter.com/DltGl6eiW9
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 9, 2017
'क्वांटिको' में प्रियंका की को-स्टार .यास्मिन अल मसरी ने भी ट्वीट की प्रियंका की फोटो.
My @priyankachopra put the red carpet on fire tonight #GoldenGlobe #goldenfriend pic.twitter.com/nKEjGRWofJ
— yasmine al massri (@jazmasri) January 9, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं