अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर के नजदीक एक बंदूकधारी ने अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी कर छह लोगों को मार डाला और एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध की तलाश कर रही है।
मोंटगोमरी काउंटी, पेनसिल्वानिया में अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के शिकार हुए लोग घटना को अंजाम देने के संदिग्ध ब्रैडली विलियम स्टोन (35) के ‘पारिवारिक संबंधी’ थे।
बताया जाता है कि मारे गए लोगों में एक महिला भी है, जिसे उसके घर में मध्य रात्रि के समय मारा गया। उसके पड़ोसियों ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध महिला के बच्चों को लेकर घर से भाग गया। एबीसी टेलीविजन से संबद्ध डब्ल्यूपीवीआई ने शुरू में कहा था कि संदिग्ध सेवानिवृत्त सैनिक माना जाता है। गोलीबारी फिलाडेल्फिया के तीन उपनगरीय क्षेत्रों..सडर्टन, लैंसडेल और लोअर सलफोर्ड में हुई।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस चौथे स्थान, पेंसबर्ग नगर में तलाश कर रही है जहां का स्टोन निवासी है।
This Article is From Dec 16, 2014
अमेरिका में गोलीबारी में छह लोगों की मौत
- Reported by: Bhasha
- World
-
दिसंबर 16, 2014 13:35 pm IST
-
Published On दिसंबर 16, 2014 13:32 pm IST
-
Last Updated On दिसंबर 16, 2014 13:35 pm IST
-
वाशिंगटन: