विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2019

सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार

सरकार ने गैर सरकारी समूहों, हाथी दांत सामान विक्रेताओं और अन्य लोगों के साथ दो साल के विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा ‘विश्व हाथी दिवस’ पर की.

सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार
सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार
सिंगापुर:

सिंगापुर सरकार ने वन्यजीवों से बने सामान के अवैध व्यापार पर नकेल कसते हुए कहा कि वह हाथी दांत और उससे बने सामान की घरेलू बिक्री पर 2021 से पूर्ण प्रतिबंध लगा देगा.

सरकार ने गैर सरकारी समूहों, हाथी दांत सामान विक्रेताओं और अन्य लोगों के साथ दो साल के विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा ‘विश्व हाथी दिवस' पर की.

प्रशासन ने बीते महीने तस्करी के जरिए लाए गए हाथी दांत से बने सामान की बड़ी मात्रा जब्त की थी. इस दौरान तस्करों से करीब नौ टन प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद हुआ था. अनुमान है कि इसे 300 अफ्रीकी हाथियों से एकत्र किया गया होगा. इसका बाजार मूल्य 129 लाख डॉलर आंका गया था.

ऐसा इस तथ्य के बावजूद हुआ कि सिंगापुर में 1990 से ही गजदंत से बने सभी प्रकार के सामान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर रोक है. यहां ऐसा सामान कुछ शर्तों के साथ ही बेचा जा सकता है.

VIDEO: फोटो खींचे जाने से नाराज हाथी ने मचाया उत्पात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com