
सिंगापुर ने मंगलवार को कहा कि पिछले दिनों हुए दंगों के मामले में 52 भारतीय नागरिकों को स्वदेश भेजा जाएगा और 28 कथित दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा चलेगा।
यहां के गृहमंत्री तेओ चीन हीन ने कहा, 'हमने दंगों में शामिल रहे लोगों पर मामला चलाने तथा उन्हें उनके देश भेजने के लिए मजबूत और निर्णायक कार्रवाई की है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि सिंगापुर में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
पुलिस का कहना है कि उसने बीते 8 दिसंबर को लिटिल इंडिया इलाके में हुए दंगे की जांच पूरी कर ली है।
लिटिल इंडिया इलाके में हुए सड़क हादसे में 33 वर्षीय भारतीय नागरिक शक्तिवेल कुआरावेलू की मौत के बाद हिंसा भड़की थी। हिंसा में करीब 400 प्रवासी कामगार लिप्त थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं