सिंगापुर: सिंगापुर में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन के पक्ष में वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि एस. ईश्वरन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच एक बहुत ही चिंताजनक घटना है. उन्होंने कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं, वहां पर इसका बहुत ही बड़ा प्रभाव पड़ा है. सिंगापुर के राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि एस. ईश्वरन ने नागरिकों के विकास के लिए बहुत ही ज़्यादा काम किया है. वो लगातार आम लोगों से जुड़े रहते है.
राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि वेस्ट कोस्ट के समूह प्रतिनिधित्व निर्वाचन क्षेत्र (जीआरसी) में आम नागरिकों के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य किया गै. उन्होंने निवासियों के कई प्रमुख मुद्दों पर बेहतरीन कार्य किया है. वेस्ट कोस्ट जीआरसी का हिस्सा देखरेख करने वाले ली ने कहा, "जुलाई में (ईश्वरन भ्रष्टाचार मामले की खबर आने के बाद से) हम टीम को एक साथ रखने, उन्हें जोश और समर्पण के साथ मैदान पर सेवा जारी रखने के लिए ऊर्जा देने में सक्षम हुए हैं."
कौन हैं एस. ईश्वरन?
राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि ईश्वरन की जांच किस लिए की जा रही है, इसके बारे में अधिक जानकारी जारी नहीं की गई है. उन्हें छुट्टी पर रखा गया है. यहां तक की उनका मासिक वेतन घटाकर 8,500 SGD कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि एस ईश्वरन ने आम जनता के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं. उन्होंने आर्थिक असमानता पर भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं