विज्ञापन
Story ProgressBack

सिंगापुर के मंत्री ने भारतीय मूल के सहकर्मी पर भ्रष्टाचार की जांच को बेहद "चिंताजनक" बताया

राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि  ईश्वरन की जांच किस लिए की जा रही है, इसके बारे में अधिक जानकारी जारी नहीं की गई है. उन्हें छुट्टी पर रखा गया है. यहां तक की उनका मासिक वेतन घटाकर 8,500 SGD कर दिया गया है.

Read Time: 3 mins
सिंगापुर के मंत्री ने भारतीय मूल के सहकर्मी पर भ्रष्टाचार की जांच को बेहद "चिंताजनक" बताया
11 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर हैं.

सिंगापुर:  सिंगापुर में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन के पक्ष में वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि एस. ईश्वरन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच एक बहुत ही चिंताजनक घटना है. उन्होंने कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं, वहां पर इसका बहुत ही बड़ा प्रभाव पड़ा है. सिंगापुर के राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि एस. ईश्वरन ने नागरिकों के विकास के लिए बहुत ही ज़्यादा काम किया है. वो लगातार आम लोगों से जुड़े रहते है.

राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि वेस्ट कोस्ट के समूह प्रतिनिधित्व निर्वाचन क्षेत्र (जीआरसी) में आम नागरिकों के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य किया गै. उन्होंने निवासियों के कई प्रमुख मुद्दों पर बेहतरीन कार्य किया है. वेस्ट कोस्ट जीआरसी का हिस्सा देखरेख करने वाले ली ने कहा, "जुलाई में (ईश्वरन भ्रष्टाचार मामले की खबर आने के बाद से) हम टीम को एक साथ रखने, उन्हें जोश और समर्पण के साथ मैदान पर सेवा जारी रखने के लिए ऊर्जा देने में सक्षम हुए हैं."

कौन हैं एस. ईश्वरन?

एस ईश्वरन सिंगापुर में भारतवंशी नेता हैं. एस ईश्वरन को 1997 में संसद सदस्य के रूप में जोड़ा गया. 2006 में कैबिनेट में नियुक्त रिया गया था. परिवहन मंत्री के रूप में, कोविड 19 के समय सिंगापुर को एयर हब बनाने के लिए प्रशंसा हुई. ईश्वरन को भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) ने 11 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर हैं.

राष्ट्रीय विकास मंत्री डेसमंड ली ने कहा कि  ईश्वरन की जांच किस लिए की जा रही है, इसके बारे में अधिक जानकारी जारी नहीं की गई है. उन्हें छुट्टी पर रखा गया है. यहां तक की उनका मासिक वेतन घटाकर 8,500 SGD कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि एस ईश्वरन ने आम जनता के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं. उन्होंने आर्थिक असमानता पर भी काम किया है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UK General Election: ब्रिटेन में किसकी बनेगी सरकार? सुनक करेंगे वापसी या लेबर पार्टी को मिलेगी जीत
सिंगापुर के मंत्री ने भारतीय मूल के सहकर्मी पर भ्रष्टाचार की जांच को बेहद "चिंताजनक" बताया
ब्रिटेन के PM का कैसे होता है चुनाव? जानें- वहां कैसे चलती है अलिखित संविधान के सहारे सरकार
Next Article
ब्रिटेन के PM का कैसे होता है चुनाव? जानें- वहां कैसे चलती है अलिखित संविधान के सहारे सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com