विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2012

सिंगापुर में इंटरनेट पर प्यार के जाल में फंस रहे हैं लोग

सिंगापुर: सिंगापुर में इंटरनेट के जरिए प्यार के जाल में लोगों को फांस कर धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साल यहां ऐसे मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दो करोड़ 30 लाख सिंगापुरी डॉलर रकम की धोखाधड़ी की गई। इस तरह के व्यवसायिक अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन चिंतित है।

मीडिया के एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हालांकि पिछले 20 साल के दौरान वर्ष 2011 में शहर में अपराध का ग्राफ नीचे आ गया है लेकिन इस तरह के व्यवसायिक अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन चिंतित है। पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस कार्रवाई की वजह से अपराधों खासकर हत्या, डकैती और हिंसा के मामलों में कमी दर्ज की गई है। दंगा और छीना-झपटी चोरी के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। पुलिस ने वर्ष 2010 में 10,000 व्यक्तियों पर 653 मामले दर्ज किए । पिछले साल यह आंकड़ा घटकर 606 पर आ गया। वर्ष 1992 में यह आंकड़ा सबसे अधिक 1,373 था। पिछले साल इंटरनेट पर प्यार के जाल में फांस कर ठगी के 62 मामले सामने आए जबकि वर्ष 2010 में यह आंकड़ा सिर्फ 21 था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Singapore, Fraud On Internet, सिंगापुर, इंटरनेट पर धोखा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com