विज्ञापन

सिंगापुर ट्रिप पर गई भारतीय महिला का दर्द...हमें अजनबी नहीं, अपने देश के लोगों ने असहज किया

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय महिला के पोस्ट ने हलचल मचा दी है, जिसमें महिला ने बताया है कि कैसे सिंगापुर में कुछ भारतीय पुरुषों का व्यवहार बेहद असहज और डरावना था.

सिंगापुर ट्रिप पर गई भारतीय महिला का दर्द...हमें अजनबी नहीं, अपने देश के लोगों ने असहज किया

Singapore Indian woman viral post: सिंगापुर की सड़कों पर चहल-पहल और अनुशासन के बीच एक भारतीय महिला ने ऐसा अनुभव किया, जिसने उसकी ट्रिप की सारी खुशी छीन ली. Reddit पर शेयर की गई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें महिला ने बताया कि कैसे उसकी यात्रा के दौरान कुछ भारतीय पुरुषों का व्यवहार बेहद असहज और डरावना था.

Singapore Trip पर भारतीय महिला का कड़वा अनुभव (indian girls singapore trip)

महिला ने लिखा कि वह अपनी तीन सहेलियों के साथ सिंगापुर घूमने गई थीं. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन जब वे एक बौद्ध मंदिर पहुंचीं, तब एक भारतीय युवक (करीब 25 साल का) उनका पीछा करने लगा. युवक ने खुद को अकेला बताया और उनके साथ घूमने या गाइड बनने की बात कही. हालांकि, लड़कियों ने विनम्रता से मना कर दिया, लेकिन इसके बावजूद वह उनका पीछा करता रहा.

Creeped out on our first international girls' trip — by fellow Indians. Please, do better.
byu/No_Honeydew_5860 inTwoXIndia

महिला ने Reddit पर सुनाई आपबीती (stalker indian men singapore)

युवक ने मंदिर की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक 'विगन रेस्तरां' का नाम लेकर उन्हें वहां चलने को कहा, जहां कथित तौर पर भिक्षु भोजन करते हैं, जैसे-जैसे लड़कियां मंदिर के अलग-अलग फ्लोर पर जाती रहीं, वह युवक भी उनके पीछे-पीछे चलता रहा. आखिरकार, जब वह उन्हें एक पास की दुकान में फिर नजर आया, तो उन्होंने MRT लेकर वहां से निकलना ही बेहतर समझा, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. अगले दिन, जब वे सिंगापुर की नाइटलाइफ़ का आनंद ले रही थीं, दो और भारतीय युवक उनके पास आ धमके. 

ना मतलब ना होता है... (indian men creepy behaviour)

ड्रिंक्स ऑर्डर करते वक्त उन्होंने टोस्ट में जबरन शामिल होने की कोशिश की, जिसे साफ तौर पर नकार दिया गया. बाद में डांस फ्लोर पर भी वे उनका पीछा करते रहे, जब तक कि और लड़कियां उनके पास नहीं आ गईं. महिला ने पोस्ट के अंत में लिखा, दुख इस बात का नहीं कि हमें किसी अजनबी या लोकल ने परेशान किया, बल्कि ये हमारे अपने देश के लोग थे, जो 'ना' को मजाक समझते हैं. ये रोमांटिक नहीं, डरावना है. खुद को संभालिए. इस पोस्ट को व्यापक समर्थन मिला, जहां यूजर्स ने ऐसी मानसिकता की कड़ी आलोचना की. कई लोगों ने सिंगापुर की सख्त कानून व्यवस्था की मदद लेने की भी सलाह दी.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com