विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2018

सिंगापुर एयरलाइंस ने बनाया सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान एसक्यू 22 ने सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से बुधवार की रात 11 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 18 घंटे के हवाई सफर के बाद शुक्रवार की सुबह 5.29 बजे नेवार्क पहुंचा.

सिंगापुर एयरलाइंस ने बनाया सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क: विश्व की सबसे लंबी उड़ान भरकर एयरबस का एक जेटलाइनर विमान शुक्रवार को नेवार्क पहुंच गया. सिंगापुर से नेवार्क की यह उड़ान करीब 18 घंटे की थी. यह 2013 में बंद हो चुके हवाईमार्ग पर पुन: परिचालन की शुरुआत भी है. सिंगापुर एयरलाइंस के विमान एसक्यू 22 ने सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से बुधवार की रात 11 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 18 घंटे के हवाई सफर के बाद शुक्रवार की सुबह 5.29 बजे नेवार्क पहुंचा.


यह उड़ान 17 घंटे 52 मिनट की रही. हालांकि, उड़ान का तय समय 18 घंटे 25 मिनट था. इस विमान में 150 यात्री तथा चालक दल के 17 सदस्य सवार थे. इसने उड़ान के दौरान 10,250 मील यानी 16,500 किलोमीटर का सफर तय किया. इससे पहले सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान कतर एयरवेज के फ्लाइट921 के नाम था. ऑकलैंड से दोहा के इस सफर में 17 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com