विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

कनाडा में घर पर सिख शख्स ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की : पुलिस

कनाडियन पुलिस के बयान अनुसार नविंदर गिल पर पिछले हफ्ते सरे में 7 दिसंबर को 40 साल की हरप्रीत कौर गिल को चाकू मारने का आरोप लगाया गया था. 

कनाडा में घर पर सिख शख्स ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की : पुलिस
नवंबर के बाद से कनाडा में अलग-अलग घटनाओं में तीन भारतीय मूल के कनाडाई मारे गए हैं.
टोरंटो:

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक 40 वर्षीय सिख व्यक्ति पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. कनाडियन पुलिस के बयान अनुसार नविंदर गिल पर पिछले हफ्ते सरे में 7 दिसंबर को 40 साल की हरप्रीत कौर गिल को चाकू मारने का आरोप लगाया गया था. 

7 दिसंबर को पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की और हरप्रीत कौर गिल को उसके घर पर चाकू के कई घावों के कारण घायल पड़ा पाया. 

पुलिस उसे आनन फानन अस्पताल लेकर गई, जहां उसने दम तोड़ दिया. आधिकारिक बयान में कहा गया कि पीड़िता के पति के रूप में पहचाने गए आरोपी को एकीकृत होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) द्वारा एक संदिग्ध के रूप में घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन जांच जारी रहने के एक दिन बाद उसे छोड़ दिया गया. 

बयान के अनुसार, उसे 15 दिसंबर को IHIT जांचकर्ताओं द्वारा सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के समर्थन से फिर से गिरफ्तार किया गया और 16 दिसंबर को दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया गया. 

गौरतलब है कि नवंबर के बाद से कनाडा में अलग-अलग घटनाओं में तीन भारतीय मूल के कनाडाई मारे गए हैं. ओंटारियो प्रांत में 3 दिसंबर को एक 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को 'लक्षित' हमले में गोली मार दी गई थी.

कनाडा के अलबर्टा प्रांत में उसी दिन 24 वर्षीय एक भारतीय मूल के सिख व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. नवंबर में, एक 18 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक हाई स्कूल पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें -
-- दिल्‍ली महिला आयोग ने मुस्लिम लड़की के बाल विवाह मामले में पुलिस को दिया नोटिस, रिपोर्ट मांगी
-- EXCLUSIVE: तवांग में झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन, लड़ाकू विमानों से नज़र रख रहा चीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com