अमेरिका के कोलोराडो राज्य में शराब की दुकान के एक सिख-अमेरिकी मालिक पर एक श्वेत व्यक्ति द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद सिख मानवाधिकार संगठन ने हमलावर के खिलाफ नस्ली घृणा अपराध के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की है. हमला करने वाले श्वेत व्यक्ति ने सिख-अमेरिकी और उसकी पत्नी से ‘अपने देश वापस जाओ' भी कहा था. ‘सिख कोलिशन' ने कहा कि लखवंत सिंह पर इस साल अप्रैल में बर्बर हमला किया गया. एरिक ब्रीमैन नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान में घुसा और सिंह तथा उनकी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया.
ब्रीमैन ने कई सामान तोड़ दिए और बार-बार दंपत्ति से कहा कि ‘अपने देश वापस जाओ.'जब ब्रीमैन दुकान से चला गया तो सिंह उसकी लाइसेंस प्लेट की तस्वीर खींचने के लिए उसके पीछे आया ताकि वह शिकायत दर्ज करा सके लेकिन ब्रीमैन उसे अपने वाहन पर धक्का दिया और उठाकर पटक दिया जिससे उसे कई चोटें आई.
गिरफ्तारी के बाद ब्रीमैन ने पुलिस को बताया कि उसने एक ‘अरब' व्यक्ति पर हमला किया था. मानवाधिकार संगठन ने कहा कि ब्रीमैन पर मुकदमे की सुनवाई 24 जुलाई को होनी है और तब आधिकारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे. उसने कहा कि हमले के करीब दो महीने बाद भी अधिकारियों ने इसका आश्वासन नहीं दिया है कि हमलावर के खिलाफ नस्ली घृणा अपराध के आरोप लगाए जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं