
वाशिंगटन:
अमेरिका स्थित एक सिख अधिकार समूह ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार देने का ऐलान किया है, जिसकी गवाही पर कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी करार दिया जाएगा।
'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) ने एक बयान में कहा, ऐसे किसी भी व्यक्ति को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा, जिसके द्वारा दिए गए सबूत अथवा विचार तथा गवाही के आधार पर 30 अप्रैल को दिए गए आदेश को पलटा जा सके।
उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को बरी कर दिया था। पुरस्कार के इस ऐलान को सही ठहराते हुए एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पुन्नन ने आरोप लगाया कि सिखों की हत्याएं दिन के उजाले में हुई थीं।
उन्होंने कहा, अब मौका है कि गवाह सामने आएं और सबूत मुहैया कराकर उन पीड़ितों की मदद करें, जो सिखों के खिलाफ संगठित अपराध कराने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं।
'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) ने एक बयान में कहा, ऐसे किसी भी व्यक्ति को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा, जिसके द्वारा दिए गए सबूत अथवा विचार तथा गवाही के आधार पर 30 अप्रैल को दिए गए आदेश को पलटा जा सके।
उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को बरी कर दिया था। पुरस्कार के इस ऐलान को सही ठहराते हुए एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पुन्नन ने आरोप लगाया कि सिखों की हत्याएं दिन के उजाले में हुई थीं।
उन्होंने कहा, अब मौका है कि गवाह सामने आएं और सबूत मुहैया कराकर उन पीड़ितों की मदद करें, जो सिखों के खिलाफ संगठित अपराध कराने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं