लीबिया के समुद्री तट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार यहां प्रवासियों से भरा एक जहाज डूब गया है. इस जहाज में 80 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जहाज के डूबने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस जहाज में 80 से ज्यादा लोग सवार थे.
सूत्रों के अनुसार लीबिया में सैन्य गुटों द्वारा मानव तस्करी का एक नेटवर्क फैला हुआ है. इसी नेटवर्क के तहत प्रवासियों को एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता है. कहा जा रहा हैकि जो जहाज हादसे का शिकार हुआ है वो प्रवासियों को लेकर लीबिया के रास्ते यूरोप जा रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं