विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

कोरिया की राष्ट्रपति ने जहाज हादसे पर माफी मांगी

सियोल:

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क जियुन-हाइ ने जहाज हादसे को लेकर सोमवार को दोबारा माफी मांगी है। जहाज डूबने की घटना में 286 यात्रियों की मौत हो गई थी और 18 अब भी लापता हैं।

उन्होंने अधिकारियों के कामकाज और सुरक्षा से जुड़ी प्रणाली में सुधार का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति होने के नाते में लोगों की जिंदगी और उनकी सुरक्षा के लिए जवाबदेह हूं, मैं लोगों को हुई तकलीफ के लिए माफी मांगती हूं। इस दुर्घटना के बाद फौरन कार्रवाई करने में नाकाम रहने के लिए अंतत: मैं जिम्मेदार हूं।'

पार्क, सिवोल जहाज की 16 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम जिडो द्वीप के पास डूब जाने की घटना के संबंध में अब तक चार बार माफी मांग चुकी हैं, लेकिन पहली बार राष्ट्रीय वक्तव्य जारी कर उन्होंने माफी मांगी है।

जहाज हादसे के 34 दिन बीत जाने तक 286 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के दिन 172 लोगों को बचाया गया था, उसके बाद से एक भी यात्री नहीं बचाए जा सके हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, राष्ट्रपति पार्क जियुन-हाइ, जहाज हादसा, South Korea, President Park Ziyun Hi, Ship Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com