विज्ञापन

10 किलो सोना, विदेशों से मिले गिफ्ट... शेख हसीना के लॉकर में बांग्लादेश के एंटी करप्शन विभाग को क्या मिला?

बांग्लादेश के एंटी करप्शन विभाग ने एक बैंक में शेख हसीना के नाम पर रजिस्टर्ड दो लॉकर खोले हैं और उनमें से 832.51 भर ( एक भर में 11.664 ग्राम) सोने के आभूषण बरामद किए हैं. यानी यह लगभग 10 किलो सोने के आसपास है.

10 किलो सोना, विदेशों से मिले गिफ्ट... शेख हसीना के लॉकर में बांग्लादेश के एंटी करप्शन विभाग को क्या मिला?
  • बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध में मौत की सजा सुनाई है
  • नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के केंद्रीय खुफिया सेल ने हसीना के नाम दो लॉकरों से लगभग दस किलो सोना बरामद किया है
  • बरामद सोने की कीमत लगभग 17 करोड़ बांग्लादेशी टका या 12.70 करोड़ भारतीय रुपए बताई गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पहले बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने 'मानवता के खिलाफ अपराधों' के मामले में उन्हें दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है. वहीं अब उनके खिलाफ एंटी करप्शन आयोग भी एक्टिव हो गया है. बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के केंद्रीय खुफिया सेल (CIC) ने एक बैंक में शेख हसीना के नाम पर रजिस्टर्ड दो लॉकर खोले हैं और उससे 832.51 भर ( एक भर में 11.664 ग्राम) सोने के आभूषण बरामद किए हैं. यानी यह लगभग 10 किलो सोने के आसपास है.

रिपोर्ट के अनुसार CIC अधिकारियों ने कहा कि 751 और 753 नंबर के लॉकर में कुल 832.51 भर सोना था और आज के बाजार के अनुसार इसकी कीमत लगभग 17.33 करोड़ बांग्लादेशी टका है. भारतीय करेंसी में यह लगभग 12.7 करोड़ रुपए होते हैं. बांग्लादेश बैंक के नियमों के अनुसार ये दोनों लॉकर सोमवार को खोली गए. यहां CIC अधिकारियों और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम ने मिलकर यह काम किया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार CIC के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया, "राज्य पुरस्कारों और विभिन्न देशों और संस्थानों से प्राप्त उपहारों के साथ लगभग 832 भर सोने के आभूषण पाए गए हैं. जिन उपहारों को राज्य के खजाने में जमा किया जाना चाहिए था, वे भी लॉकर में पाए गए."

रिपोर्ट के अनुसार हसीना के नाम पर रजिस्टर्ड एक और लॉकर उसी दिन पुबाली बैंक में खोली गई, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वहां कोई संपत्ति नहीं मिली.

बता दें कि बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने 78 वर्षीय हसीना को सोमवार को पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों पर उनकी सरकार की क्रूर कार्रवाई के संबंध में “मानवता के खिलाफ अपराध” के लिए उनकी अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई. पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी समान आरोपों में मौत की सजा सुनाई गई.

यह भी पढ़ें: फिर सुलगेगा बांग्लादेश! पूर्व PM शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com