विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

शहजाद की हत्या से ISI को जोड़ना एक षड्यंत्र

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के ये नए आरोप देश के सुरक्षाबलों की छवि को खराब करने के लिए हैं कि पत्रकार सैयद सलीम शहजाद की हत्या का आदेश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दिया था। पाकिस्तान की सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने दक्षेस सेमिनार से इतर संवाददाताओं से कहा कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षाबलों की छवि को खराब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। ये आरोप साजिश का हिस्सा हैं। वह अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से न्यूयार्क टाइम्स में छपी इस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं कि नई खुफिया सूचनाओं से पता चला है कि आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने आलोचना की आवाज खामोश करने के मकसद से शहजाद पर हमले का निर्देश दिया। अवान ने अपने द्वारा कही गई अंतरराष्ट्रीय साजिश की बात को लेकर कोई विवरण नहीं दिया। पाकिस्तान-अमेरिका के बीच संबंधों में वर्तमान गतिरोध को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता एक द्विपक्षीय मामला है और इसमें प्रत्येक के अपने हित हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कि दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के शमसी हवाई अड्डे से अमेरिकी ड्रोन उड़ान भरते हैं अवान ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार ने हवाई अड्डा किसी को नहीं दिया है और इस प्रतिष्ठान के इस्तेमाल को लेकर किसी भी पक्ष ने लिखित समझौता नहीं किया है। पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने कहा हमने किसी को भी हवाई प्रतिष्ठान नहीं दिया है और न ही हम इसे वापस ले रहे हैं। इस संबंध में (कोई समझौता) मौजूद नहीं है। हाल में पाकिस्तान के रक्षामंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा था कि पाकिस्तान ने अमेरिका से शमसी हवाई अड्डा खाली करने को कहा है। अमेरिकी मीडिया में अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि अप्रैल से इस हवाई प्रतिष्ठान से ड्रोन की उड़ानें स्थगित हैं। अवान ने कहा कि किसी के द्वारा शमसी हवाई प्रतिष्ठान के इस्तेमाल को लेकर सरकारी फाइलों में कोई समझौता नहीं है। उन्होंने कहा यदि हवाई प्रतिष्ठान के इस्तेमाल के लिए मूंजरी दिए जाने के बारे में किसी फाइल में या लिखित में कुछ हो हम इसे बदल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहजाद, आईएसआई, पाकिस्तान, Shehjad, ISI, Pakistan