इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानियों ने उन्हें भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए जनादेश दिया है। मंगलवार को एक समाचार पत्र ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है।
अंकारा में तुर्की रेडियो एंड टेलीविजन (टीआरटी) नेटवर्क को दिए गए साक्षात्कार में शरीफ ने कहा, "क्षेत्र में टिकाऊ शांति की बहाली के लिए मैंने भारत के साथ रिश्ते को हमेशा अहमियत दी है।"
शरीफ ने कहा, "हम भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ समग्र बातचीत करना चाहते हैं।" तुर्की की तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शरीफ सोमवार को अंकारा पहुंचे।
शरीफ ने कहा कि उन्होंने भारत के साथ शांति की प्रक्रिया की शुरुआत 1999 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के समय में ही की थी। उन्होंने कहा कि दोनों देश उस समय कश्मीर के समाधान के करीब पहुंच चुके थे।
शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार सभी देशों खासकर अपने पड़ासियों के साथ टिकाऊ संबंध चाहती है।
अंकारा में तुर्की रेडियो एंड टेलीविजन (टीआरटी) नेटवर्क को दिए गए साक्षात्कार में शरीफ ने कहा, "क्षेत्र में टिकाऊ शांति की बहाली के लिए मैंने भारत के साथ रिश्ते को हमेशा अहमियत दी है।"
शरीफ ने कहा, "हम भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ समग्र बातचीत करना चाहते हैं।" तुर्की की तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शरीफ सोमवार को अंकारा पहुंचे।
शरीफ ने कहा कि उन्होंने भारत के साथ शांति की प्रक्रिया की शुरुआत 1999 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के समय में ही की थी। उन्होंने कहा कि दोनों देश उस समय कश्मीर के समाधान के करीब पहुंच चुके थे।
शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार सभी देशों खासकर अपने पड़ासियों के साथ टिकाऊ संबंध चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं