विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

विज्ञापन के जरिये शरीफ को बधाई देने वाला अधिकारी हटाया गया

विज्ञापन के जरिये शरीफ को बधाई देने वाला अधिकारी हटाया गया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी को उसके पद से हटा दिया क्योंकि 11 मई के आम चुनाव में पीएमएल-एन को मिली जीत पर बधाई देने के लिए उसने मीडिया में विज्ञापन जारी किया था।

विभिन्न अखबारों में ‘नेशनल हाईवे एंड मोटरवे पुलिस’ प्रमुख जफर अब्बास लुक द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के सिलसिले में मिले स्पष्टीकरण से शरीफ संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने इस अधिकारी को आज उसके पद से हटा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को लुक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

गौरतलब है कि पीएएमएल-एन को चुनाव में मिली जीत पर शरीफ ने सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा जारी विज्ञापनों में खुद को मिली बधाई पर सख्त ऐतराज जताया था।

उन्होंने कहा था कि इस तरह के विज्ञापन से सरकारी धन का नुकसान होता है।

विभिन्न सरकारी विभागों को नोटिस जारी कर इस बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि उन्होंने विज्ञापन क्यों जारी किए।

गौरतलब है कि 63 वर्षीय शरीफ हाल ही में रिकॉर्ड तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, बधाई विज्ञापन, अधिकारी को हटाया, Nawaz Sharif, Congratulation Advertisement