जापान में दस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान आ रहा है जो फुकूशिमा परमाणु बिजली संयंत्र की दिशा में आगे बढ़ेगा।
जापान मौसम एजेंसी ने बताया कि विफा नामक यह तूफान मंगलवार को शाम दक्षिण में प्रशांत महासागर में है और 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
अनुमान है कि कल तड़के यह तोक्यो मेट्रोपोलिटन इलाके तक पहुंचेगा और उसके बाद वह दिन में फुकूशिमा तट के समीप पहुंचेगा जहां दुर्घटनाग्रस्त परमाणु बिजली संयंत्र स्थित है। इस तूफान के केंद्र में 200 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चले और भारी बारिश हुई है।
एजेंसी के मुख्य पूर्वानुमाकर्ता हिरोयुकी उचिडा ने कहा, ‘यह दस सालों में कांतो (तोक्यो और उसके आस-पड़ोस) से गुजरने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान होगा।’ उनके अनुसार उसका यातायात प्रणाली पर गहरा असर होगा।
भारी बारिश एवं तेज हवा की चेतावनी को ध्यान में रखकर फुकूशिमा संयंत्र के संचालक तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन ने कहा कि विकिरण प्रदूषित पानी के रिसाव के बाद वह इस तूफान के लिए तैयार में जुटा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं