विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

उत्तरी इटली में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत

मरने वालों में बेल्जियम का एक 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल भी शामिल

उत्तरी इटली में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
रोम: लंबे समय से लू का प्रकोप झेल रहे उत्तरी इटली में अब भीषण तूफान आया है जिसने भारी तबाही मचाई है. तूफन के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बेल्जियम का एक 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. पूर्वोत्तर क्षेत्र फ्रुली के ट्रैमोंटिना घाटी में रेनबो गैदरिंग नामक काउंटर-कल्चरल ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए बने एक तंबू पर एक पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :  दक्षिण-पूर्वी चीन में तूफान नेसात ने दी दस्तक

यह भी पढ़ें : 117 किलोमीटर की रफ्तार से बांग्लादेश पहुंचा चक्रवाती तूफान 'मोरा', मचाई तबाही

डोलोमाइट्स में मार्जिया त्योहार के दौरान तेज हवाओं के चलते एक और पेड़ उखड़कर गिर गया जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. उसी क्षेत्र के मारमोलादा में पहाड़ी रास्ते पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई.

 VIDEO : जब चन्नई में आया तूफान


स्कीइंग के लिए मशहूर पर्यटन स्थल कोर्टिना डीएमपेजो के बाहरी क्षेत्र में कल मौसम सबंधी घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई. गुरुवार को मध्य एवं दक्षिणी इटली में लू और कई हफ्तों तक सूखे के चलते जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com