विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले समूचे चीन में आयोजित हुए योग कार्यक्रम

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले समूचे चीन में आयोजित हुए योग कार्यक्रम
सांकेतिक तस्वीर
बीजिंग: इस महीने की 21 तारीख को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पहले भारतीय दूतावास के सहयोग से समूचे चीन में आयोजित कार्यक्रमों में योग के प्रति उत्साही लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

दूतावास ने बीजिंग के प्रसिद्ध चाओयांग पार्क में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योग के विभिन्न आसन किए। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजिंग के एक प्रमुख योग संस्थान योगी योगा के सहयोग से किया गया।

बीजिंग में पीवी योगा ने भारतीय दूतावास के पुराने परिसर में एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

भारतीय दूतावास के प्रभारी बी. बाला भास्कर ने कहा कि तनाव से निपटने के लिए योग की तरफ रुख करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है और भारतीय योग विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करने की दिलचस्पी चीन में बढ़ी है।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार चीन के मशहूर पेंटर और चाइनीज पेंटिंग एसोसिएशन के निदेशक गांग जियांझिन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पांच भारतीय योग शिक्षकों ने योग कार्यक्रम की अगुवाई की।

कार्यक्रम में योग कार्यशालाएं आयोजित की गईं और भारतीय व्यंजन, नृत्य और संगीत की झलक भी देखने को मिली एवं भारतीय कपड़ों व सामान की बिक्री भी की गई।

इसके अलावा देश के कई अन्य राज्यों और शहरों में योग दिवस के पहले इससे जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com