व्हाइट हाउस के उत्तरी घेरेबंदी वाले क्षेत्र में एक श्वेत व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली.
नई दिल्ली:
व्हाइट हाउस के उत्तरी घेरेबंदी वाले क्षेत्र में एक श्वेत व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. सीक्रेट सर्विस ने यह जानकारी दी. घटना के वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प फ्लोरिडा में थे. घटना कल उस वक्त की है जब व्हाइट हाउस के निकट तकरीबन 100 से अधिक लोग जमा थे, तभी इस शख्स ने खुद को गोली मार ली.
यमन में शिया विद्रोहियों और सरकारी बल के बीच लड़ाई में 55 की मौत
सीक्रेट सर्विस के अनुसार शख्स की पहचान हो गयी है लेकिन उसका नाम उजागर नहीं किया गया है. बताया जाता है कि यह शख्स व्हाइट हाउस के उत्तर की ओर घेरेबंदी वाले क्षेत्र की ओर गया, उसने छिपा कर रखी अपनी हैंडगन निकाली तथा कई गोलियां चलायीं. सीक्रेट सर्विस ने बताया, ‘‘उसने कोई गोली व्हाइट हाउस को निशाना बनाकर नहीं चलायी.’’
टीवी पर लाइव शो में अचानक एंकर के सिर पर आ बैठा पक्षी, VIDEO वायरल...
घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. वाशिंगटन डीसी मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग गोलीबारी की घटना की जांच में जुटा है और सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन संगठन भी जांच में मदद कर रहे हैं.
यमन में शिया विद्रोहियों और सरकारी बल के बीच लड़ाई में 55 की मौत
सीक्रेट सर्विस के अनुसार शख्स की पहचान हो गयी है लेकिन उसका नाम उजागर नहीं किया गया है. बताया जाता है कि यह शख्स व्हाइट हाउस के उत्तर की ओर घेरेबंदी वाले क्षेत्र की ओर गया, उसने छिपा कर रखी अपनी हैंडगन निकाली तथा कई गोलियां चलायीं. सीक्रेट सर्विस ने बताया, ‘‘उसने कोई गोली व्हाइट हाउस को निशाना बनाकर नहीं चलायी.’’
टीवी पर लाइव शो में अचानक एंकर के सिर पर आ बैठा पक्षी, VIDEO वायरल...
घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. वाशिंगटन डीसी मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग गोलीबारी की घटना की जांच में जुटा है और सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन संगठन भी जांच में मदद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं