रूस के वोल्गोग्राद शहर में बिजली से चलने वाली एक ट्रॉली बस में हुए विस्फोट में सोमवार तड़के 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह दो दिन के अंदर शहर में दूसरा विस्फोट है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के इन्वेस्टिगेशन कमिटि के प्रवक्ता व्लादिमीर मार्किन ने बताया कि यह हमला रविवार को रेलवे स्टेशन पर हुए हमले से मिलता जुलता है, और यह आतंकवादी हमला भी हो सकता है। उस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है और 45 लोग घायल हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस सेवा ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, विस्फोट में 62 लोग घायल हुए हैं और उनमें से 14 की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वोल्गोग्राद में 48 घंटे के अंदर दो विस्फोट सोची में शीतकालीन ओलिंपिक आयोजन के छह सप्ताह पहले हुए हैं।
आपातकालीन मामलों के मंत्री ने घायलों की मदद के लिए चिकित्सीय सेवा से लैस एक विमान घटनास्थल पर भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं