SCO Summit 2022: तस्वीरों में देखें शिखर सम्मेलन की बड़ी मुलाकातें और मेज़बान शहर समरकंद

SCO के सदस्य देशों में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किरगिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान शामिल है. SCO संगठन के सदस्य देश देश दुनिया की 40 प्रतिशत जनसंख्या और 30 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

SCO Summit 2022: तस्वीरों में देखें शिखर सम्मेलन की बड़ी मुलाकातें और मेज़बान शहर समरकंद

SCO (Shanghai Cooperation Organization) का वार्षिक शिखर सम्मेलन उज़बेकिस्तान में हो रहा है

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की 22वीं बैठक उज़बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में हो रही है. दो दिन के इस सम्मेलन की शुरुआत आज से हो रही है.  शंघाई सहयोग संगठन ( SCO) की स्थापना चीन के शंघाई (Shanghai) में 2001 में हुई थी.  यह आठ देशों का संगठन है. SCO के सदस्य देशों में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किरगिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान शामिल है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को उज़बेकिस्तान के समरकंद के लिए रवाना हुए जहां वो शंघाई सहयोग संगठन के शीर्ष नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी समरकंद पहुंच चुके हैं.  

n5ll96ro

1. SCO शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से इतर चीन (China) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Putin) से मुलाकात करते हुए. (फोटो- AFP)
Photo Credit: AFP

nbehl08g

2. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ त्रिपक्षीय बातचीत करते हुए. यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन के सालाना शिखर सम्मेलन से इतर हुई.
Photo Credit: AFP

oau8220g

3. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की.
Photo Credit: AFP

nlhog4ho

4. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इरान के समकक्ष इब्राहिम रायसी के साथ शंघाई सहयोग संगठन से हटकर मुलाकात की.
Photo Credit: AFP

nriauo6g

5. समरकंद के प्रेस सेंटर में पत्रकार में शंघाई शिखर सम्मेलन का लाइव प्रसारण देखते हुए. रूस का कहना है कि इस सम्मेलन में पश्चिमी जगत का "विकल्प" तैयार किया जाएगा.
Photo Credit: AFP

odgkikmo

6. उजबेकिस्तान में कार्यक्रम स्थल के बाहर लगी स्क्रीन पर एक न्यूज़ कार्यक्रम में दिखे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग. Photo Credit : AFP 

kpk5i84

7. समरकंद की सड़कों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. नेशनल गार्ड स्पेशन फोर्स के जवान हैं तैनात.
Photo Credit: AFP

ea75iceo

8. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की उज्बेक राष्ट्रपति शावकत मिरजियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) से हुई मुलाकात
Photo Credit: AFP

je4a06bg

9. समरकंद के रेजिस्तान चौक (Registan Square) पर शिखर सम्मेलन से पहले टहलते स्थानीय लोग
Photo Credit: AFP

3hntjhn

10. समरकंद के बाजार में ड्राइफ्रूट्स बेचती एक स्थानीय महिला. ड्राइफ्रूट्स और नट्स का बड़ा बाजार है उज़बेकिस्तान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com