विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2020

वैज्ञानिकों ने कोरोनो वायरस के श्वसन कोशिकाओं में संक्रमण के फोटो पब्लिश किए

हाई पॉवर माइक्रोस्कोपिक इमेज में मानव की श्वसन सतहों पर बड़ी संख्या में वायरस के पार्टिकल दिख रहे हैं, जो कि अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने के लिए तैयार हैं

वैज्ञानिकों ने कोरोनो वायरस के श्वसन कोशिकाओं में संक्रमण के फोटो पब्लिश किए
हाई पॉवर माइक्रोस्कोपिक इमेज में मानव की श्वसन सतहों पर बड़ी संख्या में वायरस के पार्टिकल दिख रहे हैं.
वाशिंगटन:

वैज्ञानिकों ने नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) के श्वसन पथ को संक्रमित करने के फोटो प्रकाशित किए हैं. यह फोटो प्रयोगशाला में विकसित वायरस के हैं. इनमें फेफड़ों के अंदर प्रत्येक कोशिका में उत्पन्न होने वाले वायरस पार्टिकल की संख्या का ब्यौरा देते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना (UNC) चिल्ड्रन रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैमिल एहरे सहित अन्य शोधकर्ताओं ने यह चित्र कैप्चर किए हैं. यह फोटो संक्रमण को ग्राफिक के जरिए आसानी से समझाने वाली हैं.

इन हाई पॉवर माइक्रोस्कोपिक इमेज में मानव की श्वसन सतहों पर बड़ी संख्या में वायरस के पार्टिकल दिख रहे हैं, जो कि अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने के लिए तैयार हैं.     

इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के ह्यूमन ब्रोन्कियल एपीथीलियल सेल्स में नोवेल कोरोनोवायरस SARS-CoV-2 का टीका लगाया. उन्होंने इसके 96 घंटे बाद उच्च शक्ति वाले स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी के जरिए इसकी जांच की.
 

kulf0bi

105 साल की महिला ने घर पर इलाज के सहारे दी कोरोना वायरस को मात

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में यह फोटो प्रकाशित किए गए जहां इनको फिर से रंगीन किया गया था. इसमें सिलिया टिप्स पर म्युकस के साथ यह संक्रमित  हेयरी सेल्स दिख रही हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि एयरवे एपीथीलियल सेल्स की सतर पर सिलिया की बाल जैसी संरचनाएं हैं. यह म्युकस और फेफड़ों में फंसे वायरस का परिवहन करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com