
एक स्पेनिश टीचर (Spanish Teacher) की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें इस वजह से वायरल हो रही हैं, क्योंकि इस टीचर ने बायोलॉजी की पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए मानव शरीर रचना वाला बॉडी सूट पहना था, ताकि स्टूडेंट्स को आसानी से सभी चीजें समझ आ सकें. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक वेरोनिका ड्यूक के पास 15 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है और वर्तमान में वह विज्ञान, अंग्रेजी, कला, सामाजिक अध्ययन और स्पेनिश जैसे विभिन्न विषय कक्षा 3 के बच्चों को पढ़ाती हैं.
43 वर्षीय वेरोनिका ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, बच्चों को इमेज या बोर्ड पर पिक्चर बनाकर समझाने में कई बार मुश्किल होती है. ऐसा करने पर कुछ बच्चे समझ जाते हैं लेकिन कुछ नहीं समझ पाते. इसलिए मुझे एनाटॉमी सूट बनवाने का आइडिया आया और मैंने मानव शरीर रचना वाला एक बॉडीसूट बनवाया. उन्होंने आगे कहा, ''मुझे पता है कि इतने छोटे बच्चों के लिए यह समझना मुश्किल है लेकिन मुझे लगा कि एक बार कोशिश करनी चाहिए''.
वेरोनिका के पति ने भी इसमें उसका समर्थन किया और जिस दिन वह एनाटॉमी सूट पहन कर बच्चों को पढ़ाने गईं. उस दिन उसके पति ने उसकी कुछ तस्वीरें खींच कर उन्हें ट्विटर पर शेयर कर दिया. ट्विटर पर शेयर करने के बाद यह तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बाद इसे 13,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया और 66,000 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया. वहीं कई लोगों ने इस पर सराहनीय टिप्पणियां भी कीं.
ट्वीट करते हुए वेरोनिका के पति माइक मोराटिनोस ने लिखा, ''मैं अपनी पत्नी पर बहुत गर्व महसूस करता हूं क्योंकि उसके पास बहुत सारे आइडिया हैं. आज उसने मानव शरीर के बारे में छात्रों को यह सूट पहन कर समझाया, और इसे देख कर बच्चों ने कहा, बहुत खूब वेरोनिका.''
Muy orgulloso de este volcán de ideas que tengo la suerte de tener como mujer
— Michael (@mikemoratinos) December 16, 2019
Hoy ha explicado el cuerpo humano a sus alumnos de una manera muy original
Y los niños flipando
Grande Verónica!!! pic.twitter.com/hAwqyuujzs
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वेरोनिका ने इस तरह से किसी आइडिया के साथ बच्चों को पढ़ाया हो. उन्होंने बच्चों को इतिहास के चैप्टर समझाने के लिए महान व्यक्तियों की वेशभूषा धारण की है और व्याकरण समझाने के लिए कार्डबोर्ड का प्रयोग किया है. वह मानती हैं कि इससे टीचर्स को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आएगा, जिन्हें लगता है कि शिक्षक बोरिंग और आलसी होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं