विज्ञापन
This Article is From May 25, 2013

पाकिस्तान में स्कूल बस में आग लगी, 15 बच्चों समेत 16 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक स्कूल बस में लगे गैस सिलिंडर में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार कम से कम 15 बच्चों एवं एक शिक्षक की मौत हो गई।

यह विस्फोट सुबह 7:40 बजे उस समय हुआ, जब स्कूल बस चार गांवों से बच्चों को लेकर गुजरात शहर स्थित एक निजी स्कूल के लिए जा रही थी। बस में लगभग 25 लोग सवार थे और छात्रों की उम्र आठ से 12 वर्ष के बीच थी।

इस विस्फोट में एक शिक्षक, 13 छात्रों एवं दो छात्राओं की मौत हो गई तथा आठ बच्चे एवं एक चालक घायल हो गए। हॉस्पीटल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में कई झुलस गए हैं और कुछ बच्चे गम्भीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

विस्फोट के कारण वाहन में आग लग गई और पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बस हादसा, स्कूल बस में आग, Pakistan Bus Accident, School Bus Accident