विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

सविता मामले में जांच निष्पक्ष, प्रक्रिया के अनुरूप होगी : आयरलैंड

सविता मामले में जांच निष्पक्ष, प्रक्रिया के अनुरूप होगी : आयरलैंड
आयरलैंड ने भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलपनावर की मौत जांच के लिए सात सदस्यीय दल का गठन करते हुए वादा किया है कि यह जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और प्रक्रिया के अनुरूप होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: आयरलैंड ने भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलपनावर की मौत जांच के लिए सात सदस्यीय दल का गठन करते हुए वादा किया है कि यह जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और प्रक्रिया के अनुरूप होगी।

दूसरी ओर, सविता के पति ने जांच दल में संबंधित अस्पताल के कुछ लोगों को शामिल किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए मामले की पूर्ण सार्वजनिक जांच की मांग की है।

यहां की ‘हेल्थ सर्विस एक्जिक्यूटिव’ ने लंदन स्थित डॉक्टर सबरत्नम अरूलकुमारन के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है।

बीते 28 अक्टूबर को आयरलैंड के यूनिवर्सिटी हास्पिटल गेलवे में 31 साल की सविता की मौत हो गई थी क्योंकि चिकित्सकों ने यहां के कानून का हवाला देकर उसका गर्भपात करने से मना कर दिया था। पूरे शरीर जहर फैल जाने के कारण दिनों तक दर्द से तपड़ने के बाद सविता की मौत हुई।

एचएसई के राष्ट्रीय निदेशक फिलिप क्राउले ने कहा कि जांच में निष्पक्षता और पूरी प्रक्रिया के साथ सभी तथ्यों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जांच से जल्द से पूरी होगी और इसका दायरा विस्तृत होगा।

सविता के पति प्रवीण हलपनावर के वकील जेरार्ड ओडोनेल का कहना है कि उनके मुवक्किल को एचएसई में कोई विश्वास नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सविता हलपनावर, Savita Halappanwar, जांच निष्पक्ष, आयरलैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com