रियाद:
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आठ बांग्लादेशी प्रवासियों का सिर शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कलम कर दिया गया। इन बांग्लादेशियों को चार वर्ष पहले मिस्र के एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने का दोषी पाया गया था। यह जानकारी एक मीडिया रपट में सामने आई है। बीडीन्यूज24डॉटकॉम द्वार शनिवार जारी रपट के अनुसार आठों को अप्रैल, 2007 में एक गोदाम लूटने और वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के लिए आरोपित किया गया था। सुरक्षा गार्ड हुसैन सईद मोहम्मद अब्दुलखलीक मिस्र का नागरिक था। मामुन अब्दुल मन्नान, फारुख जमाल, सुमोन मिया, मोहम्मद सुमोन, शफीक अल-इस्लाम, मसूद शम्सुल हक, अबु अल-हुसैन अहमद और मुतिर अल-रहमान के सिर शुक्रवार को कलम कर दिए गए। तीन अन्य आरोपियों को कारावास की सजा सुनाई गई है। मानवाधिकार संगठन एमेनेस्टी इंटरनेशनल ने सिर कलम किए जाने की इस घटना की निंदा की है। संगठन के मध्य पूर्व के निदेशक हासिबा हज शहरावी ने कहा, सऊदी अरब में हुई अदालती सुनवाई निष्पक्ष न्याय के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार नहीं रही और आठ व्यक्तियों के सिर कलम किए जाने की घटना बहुत परेशान करने वाली है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि जिन लोगों को यह सजा दी गई है, वे गरीब देशों के श्रमिक थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं