विज्ञापन

सऊदी अरब और OPEC तुरंत रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने क्यों कही यह बात ?

ट्रंप ने कहा, “अगर [तेल] की कीमत कम हो जाती है, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. अभी, कीमत इतनी अधिक है कि युद्ध जारी रहेगा.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमत कम करने के लिए कहेंगे.

सऊदी अरब और OPEC तुरंत रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने क्यों कही यह बात ?
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब और ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 'तुरंत' खत्म कर सकते हैं. दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

ट्रंप ने कहा, “अगर [तेल] की कीमत कम हो जाती है, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. अभी, कीमत इतनी अधिक है कि युद्ध जारी रहेगा.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमत कम करने के लिए कहेंगे.

ट्रंप ने कहा, "आपको इसे कम करना होगा, मुझे हैरानी है कि उन्होंने चुनावों से पहले ऐसा क्यों नहीं किया...उन्हें यह बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था."

यूएस प्रेसिडेंट ने यह भी कहा कि वह रियाद से अमेरिकी निवेश पैकेज को प्रारंभिक 600 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने के लिए कहेंगे. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया.

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "वह [यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की] समझौता करने के लिए तैयार हैं. वह रुकना चाहेंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं. रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उन्होंने 8,00,000 सैनिक खो दिए."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की भी इच्छा जताई.

ट्रंप ने कहा, "मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं. यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं... यह एक नरसंहार है. और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा."

5 नवंबर को चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने कई बार दावा किया कि वह पहले दिन ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता कर लेंगे. हालांकि अब उनके सलाहकार मानते हैं कि युद्ध को सुलझाने में महीनों लग जाएंगे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com