विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

'सरकोजी को गद्दाफी से मिले थे 6.5 करोड़ डॉलर'

लंदन: फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मार गद्दाफी से करीब 6.5 करोड़ डॉलर की रकम प्राप्त की थी और वर्ष 2007 में सरकोजी को सत्ता में लाने के लिए इस रकम का इस्तेमाल किया गया। पेरिस में सार्वजनिक हुए दस्तावेजों में यह दावा किया गया है।

समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक फ्रांस का कानून उम्मीदवारों को चंदे के रूप में 6300 पाउंड से अधिक रकम लेने पर रोक लगाता है।

एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सरकोजी के लिए यह रकम पनामा एवं स्विटजरलैंड के बैंकों खातों के जरिए लाई गई।

अरबी में लिखे गए सार्वजनिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर गद्दाफी के खुफिया विभाग के प्रमुख मूसा कूसा के हैं जिस पर उन्होंने वर्ष 2006 में हस्ताक्षर किए थे। दस्तावेजों में राष्ट्रपति पद पर सरकोजी की उम्मीदवारी के समर्थन के लिए लिखित समझौता होने की बात सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि गद्दाफी की हत्या के बाद देश का शासन सम्भाल रही लीबिया की राष्ट्रीय अनंतिम परिषद के वरिष्ठ सदस्यों ने इन दस्तावेजों को फ्रांस की समाचार वेबसाइट 'मीडियापार्ट' को लीक किया। दस्तावेजों में गद्दाफी शासन के साथ फ्रांस के सम्बंधों के बारे में भी तरह-तरह की जानकारियां दी गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निकोलस सरकोजी, मुअम्मार गद्दाफी, Gaddafi