विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

अमेरिका के इस शहर में जब घंटों गुल रही बिजली, हजारों फंसे अंधेरे में

अमेरिका के इस शहर में जब घंटों गुल रही बिजली, हजारों फंसे अंधेरे में
बिजली गुल होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सैन फ्रांसिस्को: यहां के एक पावर सबस्टेशन में सर्किट ब्रेकर के विफल हो जाने और फिर आग लग जाने के कारण शहर भर में कई घंटे तक बिजली गुल रही. बिजली चली जाने के कारण बहुत से लोग एलीवेटरों में फंस गए और हजारों लोग अंधेरे से घिर गए. एक सेवा प्रदाता कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी है. पेसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक ने शाम पांच बजे के कुछ ही समय बाद आनलाइन पोस्ट डालकर बताया कि सभी 90 हजार ग्राहकों की बिजली बहाल कर दी गई है. प्रवक्ता बैरी एंडरसन ने कहा कि एक सुनियोजित मरम्मत से पहले उपकरण विफल हो गया.

मेयर एड ली ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने ट्वीट किया कि उसने सेवा मांगने के लिए आई 100 कॉलों पर प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा 20 फंसे हुए एलीवेटरों से भी लोगों को निकालने में मदद की. अस्पतालों में सर्जरी के काम में कुछ बाधा आई लेकिन बैकअप जनरेटर मौजूद होने के चलते कोई समस्या पेश नहीं आई.

अग्निशमन विभाग के प्रमुख जे हेयस-व्हाइट ने कहा, ''राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com