पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार की हुर्रियत नेताओं के साथ मुलाकात से नाराज भारत ने कहा कि सतत शांति के लिए उपयोगी बातचीत तभी हो सकती है जब ‘भावनाओं और संवेदनाओं का सम्मान’ हो। उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन को ‘प्रतिकूल’ करार दिया।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एएसईएम मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। उन्होंने कहा कि हाल के समय में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो सरकार अथवा भारत में किसी को भी उत्साहवर्धक नहीं लगतीं। खुर्शीद इस दौरान नियंत्रण रेखा के इर्द गिर्द संघर्षविराम उल्लंघन का जिक्र कर रहे थे, जिसमें बहुत से भारतीय सैनिक मारे गए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह प्रतिकूल हैं और मैं नहीं समझता कि किसी ऐसी स्थिति तक पहुंचने की दिशा में संजीदगी है, जहां सार्थक बातचीत शुरू हो सके, चाहे उस बातचीत का नतीजा कुछ भी हो।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं