इस्लामाबाद:
पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे को पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि अदालत परिसर में उसके समर्थकों ने उस पर फूल बरसाए। इस बीच, पाकिस्तानी तालिबान ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। हालांकि, वकीलों और मदरसा के छात्रों ने अदालती कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश की, जिसके चलते वह करीब सात घंटे देर से शुरू हुई। रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश मलिक मोहम्मद अकरम अवान ने 26 वर्षीय मुमताज कादरी को पुलिस हिरासत में भेजे जाने की अर्जी स्वीकार कर ली। इस बीच, आत्मघाती बम हमलावरों के प्रशिक्षक करी हुसैन से जुड़े पाकिस्तानी तालिबान के एक संगठन ने पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर के कत्ल की जिम्मेदारी ली है और कहा है, जिस व्यक्ति ने इसे अंजाम दिया, वह हमसे जुड़ा था। करी हुसैन से संबंधित फिदायीन समूह के प्रवक्ता शकीरल्ला शाकिर ने किसी अज्ञात ठिकाने से कहा, हम सलमान तासीर की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। पंजाब के गवर्नर हमारे निशाने पर थे और हमने इसकी योजना बनाई तथा जिस व्यक्ति ने उन्हें मारा, वह हममें से था। गौरतलब है कि मुमताज कादिर नाम के पुलिसकर्मी ने मंगलवार को तासीर की हत्या कर दी थी। विवादास्पद ईशनिंदा कानून का विरोध करने को लेकर कादिर ने यह कदम उठाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान, तासीर, हत्यारा, पुलिस, हिरासत