मुंबई:
नौसेना कमांडो ने कार्रवाई कर उन 10 भारतीय नागरिकों सहित कुल 24 लोगों को छुड़ा लिया जिनके नाव को सोमालियाई तट के पास अगवा कर लिया गया था। जहाजरानी महानिदेशक एसबी अग्निहोत्री ने कहा, मुझे ऐसी सूचना मिली है कि नौसेना कमांडो ने नाव को छुड़ा लिया है और चालक दल से सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि किस देश की नौसेना ने यह कार्रवाई की है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इटली के एमवी मोंटेक्रिस्डो को समुद्री डाकुओं ने सोमालियाई तट से 620 नॉटिकल मील दूर अगवा कर लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बंधक, भारतीय, नाविक