विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2012

पाक : बर्खास्त रक्षा सचिव ने गिलानी को दी चुनौती

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व रक्षा सचिव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने महसूस किया कि उन्होंने मेमो कांड से सेना प्रमुख के निपटने के तरीके को असंवैधानिक बताकर बड़ी गलती कर दी है और इसके बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के काफी करीब माने जाने वाले बर्खास्त लेफ्टिनेंट जनरल खालिद नदीम लोधी पर गिलानी ने बुधवार को अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने और गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त रहने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने इससे आगे कहा कि लोधी के कार्य ने सरकार और सेना के बीच गलतफहमी पैदा कर दी है।

लोधी ने मीडिया से कहा कि उनके खिलाफ गलत आचरण और गलतफहमी पैदा करने के जो आरोप लगाए गए हैं, वे मजबूत नहीं हैं और वे साबित नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने दलील दी कि गिलानी ने महसूस किया कि उन्होंने मेमो कांड में सेना प्रमुख के बारे में असंवैधानिक तरीके से निपटने की बात कह कर बड़ी गलती है। उन्होंने कहा, ‘प्रधाननमंत्री ने मुझे बर्खास्त किए जाने का कोई कारण नहीं बताया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, रक्षा सचिव, यूसुफ रजा गिलानी, Usuf Raza Gilani