विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द वॉशिंगटन पोस्ट सहित मुख्यधारा के अमेरिकी मीडिया को, भारत के खिलाफ "पक्षपातपूर्ण" कवरेज के लिए फटकार लगाई है. एस जयशंकर ने भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा में रविवार को कहा, "मैं मीडिया को देखता हूं. कुछ अखबारों के बारे में आप जानते हैं कि वो निश्चित तौर पर क्या लिखने जा रहे हैं. उनमें से एक इस शहर में भी है. प्रतिष्ठित वाशिंगटन पोस्ट वाशिंगटन डीसी से प्रकाशित होने वाला राष्ट्रीय दैनिक है और वर्तमान में इसका स्वामित्व अमेज़ॅन के जेफ बेजोस के पास है.
विदेश मंत्री ने आगे कहा अमेरिका में भारत विरोधी ताकतों पर उठे एक सवाल के जवाब में कहा , मेरा मानना है कि पूर्वाग्रह होते हैं और इन्हें निर्धारित करने के प्रयास भी किए जाते हैं. जितना भारत अपने रास्ते पर जाएगा उतना भारत को अपनी अमानत समझने वाले लोगों का आधार भारत में कम होगा. कुछ बहस होंगी ही." उन्होंने जोर देकर कहा कि "भारत में ऐसे लोगों की जीत नहीं हो रही है."
विदेश मंत्री ने कहा कि हमें इससे सावधान रहना होगा. क्योंकि अधिकतर अमेरिकियों को भारत की जटिलताओं के बारे में नहीं पता है.
अमेरिका में कश्मीर मुद्दे को गलत तरीके से देखे जाने पर उठे एक सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि अगर कोई आंतकी घटना होती है तो इसमें यह मायने नहीं रखता कि जो मारा गया उसका धर्म क्या था. उन्होंने पूछा, अगर भारतीय सिपाही या पुलिस अधिकारियों को अगवा किया जाता है अगर भारत सरकार के लोगों या अपना व्यापार कर रहे लोगों की जान जाती है तो कौन अपनी जान गंवाएगा मीडिया में इसे लेकर बात क्यों नहीं होती है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं