रूस (Russia) के विपक्षी नेता नवाल्नी (Alexei Navalny) ने ऐलान किया है कि वे 17 जनवरी को देश लौटेंगे. अपने देश रूस में ज़हर दिए जाने के बाद वे इलाज के लिए जर्मनी ले जाए गए थे. एक वीडियो बयान जारी करके नावल्नी ने कहा है कि ''मैं जब हॉस्पिटल से निकला तो मेरे लिए सब से मुश्किल था फिर से खड़ा होना. मैं रोज खड़ा होता, फिर लेटता और फिर खड़ा होता यही करता था. हां, यह सच में बहुत मुश्किल था.''
उन्होंने वीडियो में कहा है कि ''आज मैंने पुशअप्स किए और मैं इसे अच्छे से कर पाया तो मुझे अहसास हुआ कि मैं अब ठीक हूं और अब मुझे जाना चाहिए. मुझे वहां ज़हर दिया गया. मुझे मारने की कोशिश हुई, इसलिए मैं यहां जर्मनी में रह रहा हूं, जैसे कि एक बॉक्स में रहा रहा हूं.''
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवल्नी का दावा - पुतिन की खुफिया एजेंसी ने रची थी ज़हर देने की साज़िश
नवाल्नी ने कहा कि ''जिस पुतिन ने मुझे जहर देकर मारना चाहा अब वह अपने नौकरों पर चिल्लाता है. उनके नौकर उनकी बात सुनते हैं और मेरे ख़िलाफ़ साज़िश के तहत केस करते हैं. लेकिन मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे मेरे साथ क्या करते हैं. रूस मेरा देश है, मैं रूस से प्यार करता हूं, मैं वहीं रहूंगा. मैं 17 को आ रहा हूँ आप से मिलने.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं