Wagner Chief House Raid: वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) के आलीशान बंगले और ऑफिस पर बुधवार को रूसी सुरक्षा बलों ने छापा मारा. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने कहा है कि वैगनर चीफ के भव्य बंगले में बंदूकें, गोला-बारूद, सोने की छड़ों का कलेक्शन, विगों से भरी एक अलमारी, एक विशाल स्लेजहैमर और एक स्टफ्ड एलीगेटर मिला. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने और एक असफल तख्तापलट के बाद प्राइवेट आर्मी ग्रुप वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन को अपना आलीशान महल छोड़ना पड़ा था.
यह फोटो और वीडियो सबसे पहले प्रो-क्रेमलिन न्यूज पेपर इज़वेस्टिया (Izvestia) द्वारा पब्लिश किया गया था. आउटलेट के अनुसार, फोटो में कथित तौर पर वैगनर नेता के दुश्मनों के कटे हुए सिर भी दिखाई दे रहे हैं.
यूक्रेन के ऑफिसर एंटोन गेराशचेंको ने ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "सेंट पीटर्सबर्ग में प्रिगोझिन के घर की तलाशी के दौरान की कई अन्य तस्वीरें.उनके अवॉर्ड के साथ यूनिफॉर्म, विग कलेक्शन, एक स्लेजहैमर और कटे हुए सिर के साथ एक फोटो"
Several more photos from the search of Prigozhin's home in St Petersburg.
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) July 6, 2023
A uniform with his awards, wig collection, a sledgehammer (with the writing "in case of important negotiations") and a photo with cut off heads.
As it turns out, the title of Hero of Russia was awarded to… pic.twitter.com/YJDoQJktlX
इन फोटोज में बाथिंग एरिया के साथ एक लंबा इनडोर स्विमिंग पूल भी देखा जा सकता है. वहीं, अलमारी के सामानों में ग्रे से लेकर भूरे कलर रेंज के विग दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर वैगनर चीफ को भेष बदलकर पहनी हुए फोटो राज्य समर्थित रूसी टेलीग्राम चैनलों पर लीक हुई हैं.
Yevgeny Prigozhin lived a humble life.
— Aldin 🇧🇦 (@aldin_aba) July 5, 2023
Pictures from his mansion. pic.twitter.com/L39nzXdvcF
द इंडिपेंडेंट के अनुसार, येवगेनी प्रिगोझिन की यह फोटोज स्पष्ट रूप से विभिन्न अफ्रीकी और मध्य पूर्वी देशों की यात्राओं के दौरान ली गई थीं, जहां हाल के वर्षों में वैगनर ग्रुप की उपस्थिति रही है. इसके अलावा आउटलेट ने रूस के एक सरकारी चैनल रोसिया-1 टीवी का हवाला देते हुए बताया कि एफएसबी को वैगनर प्रमुख की संपत्तियों में 600 मिलियन रूबल की नकदी मिली. उन्होंने अलग-अलग नामों से कई पासपोर्ट भी बरामद किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं