रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोनावायरस से संक्रमित.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मॉस्को: 
                                        
                                                                        
                                    
                                कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 32 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन (Mikhail Mishustin) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है.
बता दें कि इससे पहले ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोनवायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद स्वस्थ होकर अब वह अपने काम पर लौट चुके हैं.
बता दें कि जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार रूस में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 106,498 मामले हैं.
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं