विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

यूक्रेन के प्रति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जुनूनी क्यों बने हुए हैं? क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

हिल ने कहा, "पुतिन वह व्यक्ति बनना चाहते हैं, जो अपनी अध्यक्षता में यूक्रेन को वापस रूस में शामिल कर सके और 2036 तक राष्ट्रपति बना रह सके. उनके लिए क्या यह संभव है?"

यूक्रेन के प्रति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जुनूनी क्यों बने हुए हैं? क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
US विशेषज्ञ हिल ने दावा किया कि यह पुतिन की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है जो "रूसी साम्राज्य" बनाना चाहते हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) और उसके सहयोगी देश यूक्रेन (Ukraine) सीमा पर रूसी सेना (Russian Troops) और सैन्य उपकरणों के भारी जमावड़े पर लंबे समय से चिंता व्यक्त करते रहे हैं. वहां से सेना की वापसी का आदेश देने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को मनाने के भी कई राजनयिक प्रयास किए गए हैं, बावजूद इसके इन प्रयासों के अब तक बहुत कम परिणाम सामने आ सके हैं.

अमेरिका और उसके सहयोगियों का कहना है कि 1.5 लाख से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं और "हमले के लिए तैयार" हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रवार का यह बयान कि रूस यूक्रेन पर "एक-दो दिनों के भीतर" हमला कर सकता है, खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए आकलन और मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों पर आधारित है.

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि 2014 में  रूस द्वारा जब्त किए गए यूक्रेन के क्षेत्रों ओपुक और येवपटोरिया रेलयार्ड में सैनिक मौजूद हैं. इनके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों में डोनुज़्लाव और नोवोज़र्नॉय झील के पास भी बख्तरबंद वाहनों और टैंकों की तस्वीरें सामने आई हैं. 

यूक्रेन सीमा पर अभी भी रूसी एयरफील्ड्स में बड़ा सैन्य जमावड़ा, ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेरने के लिए सैन्य अभ्यास के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों, फाइटर जेट्स और सैन्य उपकरणों को बेलारूस भी भेजा है.  पश्चिमी देश मास्को की इसी रणनीति को हमले की तैयारी कह रहा है.

तो क्या यह आक्रामक मुद्रा सिर्फ खड़खड़ाहट है या सचमुच में  पुतिन यूक्रेन पर हमले को लेकर गंभीर हैं? और उनके दिमाग में क्या चल रहा है? विशेषज्ञ रूसी नेता के विश्व दृष्टिकोण और यूक्रेन के प्रति उनके जुनून को इस तरह डिकोड करते हैं:

अमेरिका के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी और नीति सलाहकार फियोना हिल (जिन्होंने हाल ही में ट्रम्प प्रशासन में सेवा की) अनुसार पुतिन वर्षों से यूक्रेन पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हिल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "उन्होंने 2006 में यूक्रेन को गैस सप्लाय काट दी. वह 22 साल से सत्ता में है, और इस पूरे समय में उन्होंने यूक्रेन को क्रॉस हेयर में रखा है, जो समय के साथ और तेज हो गया है." 

हमला बोलने की स्थिति में यूक्रेन सीमा पर तैनात हैं 40 फीसदी रूसी सैनिक, अमेरिका का दावा 

हिल ने कहा, "पुतिन वह व्यक्ति बनना चाहते हैं, जो अपनी अध्यक्षता में यूक्रेन को वापस रूस में शामिल कर सके और 2036 तक राष्ट्रपति बना रह सके. उनके लिए क्या यह संभव है?"

रूसी राष्ट्रपति पर वाशिंगटन के अग्रणी विशेषज्ञ हिल ने दावा किया कि यह पुतिन की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है जो "रूसी साम्राज्य" बनाना चाहते हैं. "यूक्रेन जो बाहरी है, और दूर हो चुका है कि उसे वह वापस लाना चाहते हैं."

उन्होंने कहा कि 2015 के एक भाषण में पुतिन ने यूक्रेन को "रूस का ताज और गहना" कहा था. इस पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चिंता जताई थी कि वह फिर से देश को जोड़ना चाहते हैं. रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर आक्रमण करने और कब्जा करने के ठीक एक साल बाद यह बयान दिया गया था, जिसमें अलगाववादियों के साथ सहानुभूति का प्रदर्शन किया गया था.

वीडियो: अब तक की सुर्खियां : 19 फरवरी, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
यूक्रेन के प्रति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जुनूनी क्यों बने हुए हैं? क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com