
रूस के राष्ट्रपति व्हादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सामने बैगर किसी शर्त के बातचीत का प्रस्ताव रखा है. यूक्रेन के साथ होने वाली ये बातचीत इस महीने की 15 तारीख को इस्तांबुल में होगी. पुतिन के इस ऐलान के बाद अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम की संभावना काफी बढ़ गई है. आपको बता दें कि अमेरिका लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम कराने के लिए प्रयास करता रहा है. हालांकि, उसे अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली थी.
पुतिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली शांति वार्ता को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. पुतिन ने दावा किया कि एक बार तो दोनों देशों ने एक संयुक्त मसौदा भी तैयार किया था.
पिछले महीने भी पुतिन ने यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच युद्धविराम का फैसला किया था.राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में तीन दिन के लिए युद्ध विराम की घोषणा की थी. क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि यह मॉस्को के द्वितीय विश्व युद्ध के विजय दिवस के स्मरणोत्सव के साथ मेल खाता है. बड़ी बात थी कि पुतिन की ओर से यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप द्वारा पुतिन से गोलीबारी बंद करने और तीन साल के संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का आग्रह के बाद लिया गया है.
मध्यस्था की कोशिश में लगा था अमेरिका
उस दौरान कहा जा रहा था कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक माध्यमों से समाप्त करना चाहता है. अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच एक स्थायी युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई थी. लेकिन बार-बार बातचीत के बावजूद अमेरिका क्रेमलिन से कोई बड़ी रियायत हासिल करने में विफल रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं