विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

उड़ान के दौरान रूसी पायलट की मौत

मास्को: रूस के विमान यूटेयर बोइंग 757 के पायलट की उड़ान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से रूस के साइबेरिया स्थित नोवोसिबस्र्क जा रहा विमान उस समय चीन से गुजर रहा था। स्थानीय अभियोजक कार्यालय की प्रवक्ता ने बताया कि सर्जेई गोलेव (44 वर्ष) को कॉकपिट में दिल का दौरा पड़ा और तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वेबसाइट 'यूरेलिनफार्म डॉट आरयू' ने बताया कि यात्रियों में मौजूद हृदय रोग विशेषज्ञ भी उन्हें बचाने में असफल रहे। यह घटना मंगलवार को हुई, लेकिन पहले इसकी जानकारी नहीं दी गई। मीडिया की रपटों के अनुसार विमान मास्को जा रहा था और इसे आपात स्थिति में नोवोसिबस्र्क उतारा गया।

समाचार पत्र 'कॉम्समोलस्कया' ने स्थानीय परिवहन विभाग के हवाले से बताया कि विमान नोवोसिबस्र्क जा रहा था और गोलेव रिजर्व पायलट के रूप में चालक दल के सदस्य थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान में पायलट की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com