विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी के कीव वाले गोदाम पर हमला किया: यूक्रेन

Ukraine, Russia And India: यूक्रेन और रूस ने पिछले महीने एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने पर सहमति जताई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्रतिबंध तोड़ने का बार-बार आरोप लगाया है.

रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी के कीव वाले गोदाम पर हमला किया: यूक्रेन

Ukraine, Russia And India: यूक्रेन ने आज कहा कि रूसी मिसाइल ने कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया. भारत में यूक्रेन के दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को जानबूझकर निशाना बनाया. यूक्रेन के दूतावास ने कहा, "आज, रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया. भारत का स्पेशल दोस्त होने का दावा करने वाला मास्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. इसके जरिए वो बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाई गई दवाओं को नष्ट कर रहा है."

भारतीय व्यवसायी राजीव गुप्ता की स्वामित्व वाली कुसुम यूक्रेन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कंपनी के उत्पाद यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे बुनियादी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं. सूत्रों ने कहा कि गोदाम पर मिसाइल नहीं बल्कि ड्रोन ने सीधा हमला किया.

कीव के पोस्ट से पहले, यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने कहा कि रूसी हमलों ने कीव में एक प्रमुख फार्मा के गोदाम को नष्ट कर दिया. हालांकि, मार्टिन ने यह भी कहा कि हमला मिसाइल नहीं बल्कि रूसी ड्रोन द्वारा किया गया था.

मार्टिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह रूसी ड्रोन ने कीव में एक प्रमुख दवा गोदाम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसमें बुजुर्गों और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं का स्टॉक जलकर राख हो गया. यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंक अभियान जारी है."

यूक्रेन में ब्रिटिश दूत ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक गोदाम जैसी दिखने वाली संरचना से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही एक दमकल भी है. आज सुबह, रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने पिछले दिन रूसी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर पांच हमले किए, जो इस तरह के हमलों पर अमेरिका द्वारा मध्यस्थता की गई रोक का उल्लंघन है.

यूक्रेन, रूस और भारत

यूक्रेन और रूस ने पिछले महीने एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने पर सहमति जताई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्रतिबंध तोड़ने का बार-बार आरोप लगाया है. जबकि भारत ने यूक्रेन और रूस के बीच शांति और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया है, उसने खुले तौर पर किसी का पक्ष नहीं लिया है.

भारत फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के तुरंत बाद रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि पश्चिमी प्रतिबंधों और कुछ यूरोपीय देशों द्वारा खरीद से परहेज करने के कारण रूसी तेल अन्य अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध था.

रूस भारत का शीर्ष तेल स्रोत बना हुआ है. भारत ने फरवरी में रूस से 1.48 मिलियन बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कच्चा तेल आयात किया, जबकि पिछले महीने यह 1.67 मिलियन बीपीडी था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com