
रूसी युद्धपोत और पनडुब्बी ने आईएस के ठिकानों को निशाना बना कर क्रूज मिसाइलें दागीं (फाइल फोटो)
मॉस्को:
रूस ने बुधवार को कहा कि रूसी युद्धपोत और पनडुब्बी ने सीरिया में पालमायरा के इर्द-गिर्द आतंकवादी संगठन आईएस के ठिकानों को निशाना बना कर भूमध्य सागर से क्रूज मिसाइलें दागीं. पिछले कई महीनों में पहली बार ऐसे हमले की घोषणा की गई है.
रूसी सेना ने एक बयान जारी करके कहा, 'युद्धपोत एडमिरल एस्सेन और पनडुब्बी क्रासनोडार ने चार हमले किए. सभी लक्ष्य पर जा कर लगे.' हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि आईएस को निशाना बना कर कब ये हमले किए गए.
रूस ने कहा कि अमेरिकी, तुर्की और इस्राइली सेना को उपलब्ध संचार चैनलों के माध्यम से समय रहते मिसाइल हमलों की सूचना दे दी गई थी. रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को सफल हमलों के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को समर्थन देते हुए 2015 से बम अभियान चला रहा है और उसने पूर्वी भूमध्य सागर में नौसेना बेड़ा भी तैनात किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूसी सेना ने एक बयान जारी करके कहा, 'युद्धपोत एडमिरल एस्सेन और पनडुब्बी क्रासनोडार ने चार हमले किए. सभी लक्ष्य पर जा कर लगे.' हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि आईएस को निशाना बना कर कब ये हमले किए गए.
रूस ने कहा कि अमेरिकी, तुर्की और इस्राइली सेना को उपलब्ध संचार चैनलों के माध्यम से समय रहते मिसाइल हमलों की सूचना दे दी गई थी. रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को सफल हमलों के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को समर्थन देते हुए 2015 से बम अभियान चला रहा है और उसने पूर्वी भूमध्य सागर में नौसेना बेड़ा भी तैनात किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं